
बिलासपुर: बिलासपुर शहर में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत सदर थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया है कि वह निजी क्षेत्र में कार्य करती है तथा किराए के कमरे में रहती है। गत दिवस जब वह अपने कमरे में मौजूद थी तो किसी ने कमरे का दरवाजा जोर से खटखटाया, जिससे दरवाजे में लगी चिटकनी खुल गई। इसी दौरान एक व्यक्ति कमरे के अंदर घुस आया व उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जब वह जोर से चिल्लाई तो उक्त व्यक्ति ने उसे छोड़ दिया और उसका मोबाइल व कुछ अन्य सामान उठा कर वहां से भाग गया। वहीं डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।