
शिमला : हिमाचल प्रदेश कैबिनेट बैठक में आज बड़ा निर्णय लिया गया है। कैबिनेट बैठक में मंत्रीमंडल ने प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू हटाने पर अपनी सहमति दे दी है। मंत्रीमंडल की इस सहमति के साथ ही प्रदेश में अब नाइट कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें सर्वसम्मति से उक्त निर्णय लिया गया है। प्रदेश के शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में रात्रि कर्फ्यू था, परंतु अब इन जिलों में यह लागू नहीं होगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।