
जिला कांगड़ा में लगातार बढ़ने कोरोना वायरस के मामलों और कोरोना से मरने वालों के संख्या में होती वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने कल कांगड़ा के सभी बाजार बंद रखने निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा केवल अति आवश्यक काम के अलावा घरों से बाहर निकलना की भी मनाही होगी।
इसकी निगरानी के लिए सभी थानों के टीमें सुबह से ही अपने अपने क्षेत्रों में गश्त करेंगी। अगर कोई दुकान खुली पाई जाती है या कोई अकारण बाहर घूमता नजर आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी एवं चालान काटे जाएंगे। अगर कोई शादी समारोह में शरीक होने जा रहा है तो कोशिश करें साथ में शादी का कार्ड रखें।
सिर्फ दूध, सब्जी व मेडिकल की दुकानें रहेंगी खुली
बंद के दौरान अति जरूरी वस्तुओं की दुकानें जिसमें दूध, ब्रेड, सब्जी की दुकानें व मेडिकल स्टोर खुलें होंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।