
बजौरा : पंचायत चुनावों को कुछ ही समय शेष बचा है और पंचायत चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। इसी दौरान पता चल रहा है कि बहुत से लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। यहां बजौरा, शाढ़ीनाल व लोअर बजौरा वार्ड से लोगों का आरोप है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है जिससे वे अब वोट नहीं दे सकते हैं। यहां लोअर बजौरा से छंवाग, इंद्रजीत, विजय, फूलां देवी, कांता देवी, शशि, मोनिका व कई अन्य लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले पंचायत चुनाव में वोट डाले लेकिन अब उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है।
इन सब लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें भी पंचायत चुनाव में वोट डालने की अनुमति दी जाए ताकि वह भी अपनी पसंद के प्रत्याशी को चुनकर अपने अधिकार का प्रयोग कर सके। उधर, सोशल मीडिया में कई प्रकार की भ्रातियां फैलाईं जा रही हैं कि यदि किसी का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो वह भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।