
सोलन जिला के अंतर्गत आती कृष्णगढ़ पंचायत की कोरोना संक्रमित 52 वर्षीय महिला की शुक्रवार सायं आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक पिछले एक-दो दिन से उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। शनिवार दोपहर को महिला का शव शिमला से एम्बुलैंस द्वारा कुठाड़ लाया गया व स्यारठ श्मशानघाट में परिजनों व स्थानीय प्रशासन व पुलिस टीम की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार बसंत राम ठाकुर व पुलिस चौकी कुठाड़ से चौकी प्रभारी जीतराम शर्मा व पंचायत उपप्रधान पवन कुमार की मौजूद रहे। नायब तहसीलदार ने बताया कि कोरोना से जान गंवाने वाली महिला के अंतिम संस्कार में शामिल 4 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीपीई किट मुहैया करवाई गई थीं। संस्कार के बाद श्मशानघाट व शैड को सैनिटाइज किया जाएगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।